सबसे बड़े धार्मिक मेले में कई राज्यों के पुलिस अफसर यूपी पुलिस को कर रहे सलाम.
प्रयागराज: देश दुनिया में अपनी ख्याति बटोरने वाले सबसे बड़े धार्मिक मेले में कई राज्यों के आईपीएस, ट्रेनिंग अफसर और उनके अधीनस्थ यूपी पुलिस की वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के पुलिस अधिकारी कुंभ नगरी में संगम की रेती पर आकर भाव विभोर हो गए.
पुलिस अफसर ये देखकर हैरान है कि संगम नगरी में पूरा भारत समाया है. अलग-अलग भाषा अलग-अलग संस्कृति के लोग स्नान, ध्यान और दर्शन कर रहे हैं. इसके बीच यूपी पुलिस उनकी सेवा, सत्कार और मदद में हाथ जोड़े खड़ी है. अपराधियों पर सख्त लगाम लगाने वाली यूपी पुलिस का चेहरा यहां एकदम बदला हुआ नजर आया, एक तरफ क्रिमिनलों से लोहा लेने वाली पुलिस यहां श्रद्धालुओं के साथ मित्र पुलिस का मैसेज पूरी दुनिया को दे रही है.
जमीन आसमान और पानी के रास्ते सुरक्षा का नायाब और बेजोड़ तरीका जो पुलिस ने अपनाया है उससे लगता है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं धार्मिक परंपरा निभा कर जा रहे हैं और उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं. इतनी बड़ी भीड़ में कहीं कोई शिकायत की नौबत ना आना उत्तर प्रदेश पुलिस के बेहतरीन मैनेजमेंट की गवाही दे रही है.
अफसरों का कहना है की हम तो यहां पुलिस के इंतजामों को देख दंग रह गए. यहां से जाने के बाद हम अपने राज्यों, शहर के पुलिसकर्मियों को बताएंगे कि सीखने वाली ड्यूटी संगम की रेती पर यूपी पुलिस से सीखे.