बड़ा ताजिया और बुड्ढा ताजिया के जुलूस को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने पर पुलिस अफसरों की मंच से हुई तारीफ।
देर शाम तक बड़ा ताजिया कर्बला पहुँच,फूल को किया गया कर्बला में दफ्न।
मुहर्रम की 10 वी पर आज प्रयागराज का ऐतिहासिक बड़ा ताजिया और बुड्ढा ताजिया उठाया गया ताजिया को देर शाम तक कर्बला में दफ़न किया गया,जानसन गंज बड़ा ताजिया से लेकर कर्बला तक लाखो की भीड़ सड़क पर रही ,सुरक्षा के मद्दे नज़र काफी संख्या में फोर्स तैनात रही ड्रोन से भी हुई निगरानी।
मुहर्रम की 10 वीं पर बड़ा ताजिया दोपहर 2 बजे उठाया गया इस दौरान ताजिया को कंधा देने वालो की होड़ रही जिसकी वजह से ताजिया जानसन गंज चौराहे तक काफी देर तक मंडराता रहा , चौक और कोतवाली होता हुआ बड़ा ताजिया खुल्दाबाद चौराहा पहुँचा जहाँ लाखो की भीड़ एक साथ थी ,इस बार गर्मी को देखते हुए तजियादारो ने एक पिक अप वैन पर बड़े बड़े एजॉस्ट फैंन और फागर का भी इन्तज़ाम किया था जो कंधा देने वालो पर पानी की बौछार करता रहा। जुलूस देर शाम तक कर्बला पहुँचा और ताजिये के फूल को कर्बला में दफ्न किया गया।
बड़ा ताजिया और बुड्ढा ताजिया के जुलूस में लाखों लोग शामिल हुए जानसन गंज ,चौक शाह गंज नखास कोना खुल्दाबाद हिम्मत गंज और कर्बला तक लोगो का हुजूम उमड़ा , भीड़ को देखते हुए पुलिस अफसरों ने भी पहले से ही सुरक्षा के बंदोबस्त किए थे पूरी रात ड्यूटी करने के बाद आज दूसरे दिन भी DCP दीपक भूकर ACP मनोज सिंह और अन्य पुलिस अफसर पूरे जुलुस के आस पास ही गश्त पर थे गली के हर मुहाने पर भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया था।
ड्रोन से भी जुलूस पर नज़र रखी जा रही थी ,खुल्दाबाद में लगे तजियादारो के मंच से ताजिया कमेटी के पदाधिकारियों ने शांति पूर्वक जुलूस सम्पन्न कराने पर DCP दीपक भूकर और ACP मनोज सिंह और उनकी टीम की जमकर सराहना की तजियादारो ने मंच से कहा की मुहर्रम के लिए तजियादारो की हर समस्याओं को DCP CITY और ACP कोतवाली ने सुना और उसे दूर किया यहाँ तक सड़क बिजली के लिए भी इस बार पुलिस अफसरों के प्रयास से ही इस्थिति सुधर सकी,और कहीं भी कोई अनियमितता नही पाई गई।