प्रयागराज की धूमनगंज थाने की पुलिस और SOG ने युवक का अपहरण करके 20 लाख की फिरौती मांगने वाले अभियुक्त सर्वेश सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया.
घटना में यूज हुई कार भी पुलिस ने बरामद कर ली।,
अपहरण करने वाले और पीड़ित पहले से परचित थे डीसीपी नगर संतोष कुमार मीणा ने बताया की आरोपी कर्ज़ में डूबा था और इसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर फिरौती से पैसे कमाने का प्लान बनाया था।
पुलिस चेकिंग के कारण आरोपी शहर से नही भाग सके और राजरूपपुर में रुक गए मोबाइल ट्रेस से इनकी सही लोकेशन मिली और आरोपी पकड़ा गया.