माफिया के छोटे डॉन पर पुलिस का कसा शिकंजा,अतीक के बेटे सहित उसके गुर्गो का बना गैंग चार्ट।

Share this news

माफिया के छोटे डॉन पर पुलिस का कसा शिकंजा,अतीक के बेटे सहित उसके गुर्गो का बना गैंग चार्ट।

माफिया अतीक अहमद का छोटा बेटा अली और उसके गैंग के लोगो पर पुलिस ने एक बार फिर से शिकंजा कसना शुरू किया है, प्रयागराज पुलिस अब अली और उसके 11 साथियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही है इसके लिए पुलिस ने अली और उसके साथियों का गैंग चार्ट बना लिया है अब जल्द ही इस गैंग चार्ट को कमिश्रर के अनुमादन के लिए भेजा जाएगा कमिश्नर की अनुमति के बाद सभी आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज होगा, उसके बाद सभी आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत पुलिस कार्यवाही करेगी जिसमें संपत्ति कुर्की भी होगी।

: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ की हत्या के बाद प्रयागराज पुलिस अतीक गैंग पर लगातार कार्यवाही कर रही है जिसमें अतीक के गुर्गो को गिराफ्तार करके जेल तो भेजा ही गया साथ ही अतीक की अवैध सम्पत्तियों पर भी चुन चुन कर कार्यवाही की गयी और उसको अटैच किया गया। अब पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली और उसके साथियों पर भी शिकंजा कसना शुरू किया है पहले प्रयागराज की खुल्दाबाद पुलिस ने अतीक के बेटे अली और उमर की हिस्ट्रीशीट खोली अब अब प्रयागराज की करेली पुलिस अतीक के बेटे अली और उसके 11 साथियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही है इसके लिए पुलिस ने अली और उसके 11 अपराधी साथियों का गैंग चार्ट बना लिया है इस गैंग चार्ट को करेली पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के कार्यालय भेजेगी ,कमिश्नर के अनुमोदन के बाद अतीक के बेटे अली और उसके साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया जाएगा, जिससे अतीक के बेटे और उसके साथियों की मुश्किलें और बढ़ेगी।

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली पर जिस मामले में गैंग चार्ट बना है उसका मुकदमा अतीक अहमद के साडू इमरान के भाई जीशान उर्फ जानू ने दर्ज कराया था मामला दिसम्बर 2021 का है उस वक्त करेली के ऐनुद्दीन पुर में एक ज़मीन को लेकर अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीशान को जान से मारने की कोशिश की थी और उसकी जमीन पर बुल्डोजर चलवा कर कब्ज़ा कर लिया था उस वक्त अली ने गुजरात जेल में बन्द अतीक अहमद से जीशान की फोन पर बात कराई थी तब अतीक ने 5 करोड़ की रंगदारी जीशान से मांगी थी । उस वक्त जीशान ने करेली थाने में अली सहित 11 लोगो को गंभीर धराओ में मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमा दर्ज होने के काफी दिन बाद अली ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था उसके बाद एक एक कर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिराफ्तार करके जेल भेजा था,मौजूदा समय मे अतीक के बेटे अली पर कुल 11 मुकदमे दर्ज है।

पुलिस ने अतीक के बेटे अली, सैफ माया,असाद कालिया,कचौली, इमरान गुड्डू,संजय सिंह,फहद,तालिब,कल्लू और अमन का गैंग चार्ट बनाया है ये सभी लोग हार्ड कोर अपराधी है अतीक के जेल जाने के बाद ये सभी लोग उसके बेटे अली के लिए काम करने लगे थे सभी लोगो पर गंभीर धराओ में मुकदमे दर्ज है और सभी लोग नैनी जेल में बन्द है। इसमें सैफ माया,कचौली ,फहद और असाद कालिया अली के बेहद खास है जो अली के एक इशारे पर किसी की भी जान ले सकते है ।

गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद अली और उसके गुर्गो पर कार्यवाही और तेज़ हो जाएगी गैंगस्टर लगने के बाद पुलिस इन सभी लोगो की संपत्तियों को कोर्ट के आदेश के तहत गैंगस्टर की धारा 14 /1 के तहत कुर्क करेगी अभी तक पुलिस ने अतीक और उसके बड़े गुर्गो की प्रॉपर्टी को ही ज़प्त किया है गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अतीक के इस छोटे डॉन और उसके गुर्गो के नाम पर ली गई प्रॉपर्टी पर भी कार्यवाही करेगी ।

Translate »
error: Content is protected !!