छात्रों की आवाज को दबाने का भाजपा कर रही प्रयास: प्रमोद तिवारी

Share this news

एनएसयूआई के छात्र पंचायत में जुटे नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना

प्रयागराज: कांग्रेस के राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान परिषद में छात्र पंचायत का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम पहुँचे सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की छात्रसंघ का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। राजनीति की इस नर्सरी ने देश को कई बड़े नेता दिए। ऐसे छात्रसंघ को बंद कर छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जो स्वछ लोकतंत्र के लिए घातक है।

वहीं प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर शिक्षा का भगवाकरण करने की तुच्छ राजनीति करते हुए इतिहास को बदला जा रहा है। जिसका जवाब छात्र यूपी चुनाव में देंगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि छात्रों के हित में संघठन अनवरत सड़क पर संघर्षरत है। छात्र पंचायत में जुटे नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार शिक्षा का राजनीतिक करण करने पर उतारू है। जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।

छात्र पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने और संचालन जितेश मिश्रा ने किया।

इस मौके पर: एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, राघवेन्द्र सिंह, विकास तिवारी, अक्षय यादव, अजय पाण्डेय, पृत्वीप्रकाश सिंह, चंद्रशेखर, अमित द्विवेदी, कोमलाक्षय गिरी आदि लोग मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!