माघ मेले में दिव्यांगों के स्नान के लिए प्रयागराज पुलिस के E रिक्शे के इंतजामो की जमकर हो रही सराहना

Share this news

माघ मेले में दिव्यांगों के स्नान के लिए प्रयागराज पुलिस के E रिक्शे के इंतजामो की जमकर हो रही सराहना

इस बार के माघ मेले में स्नान के लिए आये दिव्यांगों के लिए प्रयागराज पुलिस ने जो E रिक्शे का इंतज़ाम किया है उसकी पूरे देश मे चर्चा हो रही है सभी प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की टीम के इस काम की काफी प्रसंशा कर रहे है.

ट्वीटर पर UP पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके प्रयागराज पुलिस के E रिक्शा वाले इंतज़ाम को काफी सराहा गया है साथ ही DGP प्रशांत कुमार ने भी प्रयागराज पुलिस के इस काम पर खुशी ज़ाहिर की है।

माघ मेले में कल्प वास करने वाले कई ऐसे दिव्यांग है जिनको हर साल धीरे धीरे या फिर पैदल ही स्नान घाट तक पहुँचना पड़ता था, इसमें आधे से ज़्यादा दिन लग जाता था लेकिन इस बार के माघ मेले में पार्किंग से मात्र 20 मिनट में ही दिव्यांगों को स्नान घाट तक पहुचाया जा रहा वो भी मुफ्त में ,स्नान करने वाले सभी दिव्यांग शख्स पुलिस की इस व्यवस्था से काफी खुश है।

Translate »
error: Content is protected !!