बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज नरसंहार के लिए प्रधानमंत्री युनुस जिम्मेदार- पूनम सन्त

Share this news

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज नरसंहार के लिए प्रधानमंत्री युनुस जिम्मेदार- पूनम सन्त

पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा 5 दिसंबर दिन गुरुवार को धरना स्थल से हनुमान मंदिर सिविल लाइंस तक शांतिपूर्ण मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यक समुदायों के ऊपर अमानवीय कृत्यों को लेकर किया गया। संस्थान की अध्यक्ष पूनम सन्त ने कहा जिस प्रकार से वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है महिलाओं के साथ एवं लड़कियों के साथ बलात्कार छेड़खानी जैसी घटनाएं अराजक तत्वों द्वारा की जा रही हैं उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए और सभी हिन्दू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करवाना भी आवश्यक है | इसके साथ ही उन सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना भी हमारी मांग है। इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में महिला,पुरुष, शिक्षक एवं हर वर्ग के लोग हिस्सा लिया| इसके साथ ही यह मार्च आगे बढ़ा और हनुमान मंदिर चौराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री युनुस के पुतले को महिलाओं और अधिवक्ताओं ने चप्पल से पीटा और मुंह पर कालिख पोता। इसके साथ ही हाथ में तिरंगा एवं सनातन धर्म का पताका हाथ में लहराते हुए मार्च समाप्त हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से संस्था की उपाध्यक्ष रंजना गुलाटी, राष्ट्रीय संयोजिका इसाबेल ब्रैंडिश,सचिव अभिषेक सन्त, कामिनी जैन, सविता अग्रवाल, सुमन पांडेय, गीता महाजन,नामित पार्षद मनोज कुशवाहा व पवन श्रीवास्तव, साथ ही गौरीश आहूजा, मनोज तिवारी, अधिवक्ताओं में अभिषेक शुक्ला, अंकज श्रीवास्तव,श्यामधर मिश्रा,विकाश सोमवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

Translate »
error: Content is protected !!