यूपी पुलिस ने शुक्रवार को मेरठ में राज्य के पूर्व मंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता हाजी याकूब कुरैशी के स्वामित्व वाली एक मांस फैक्ट्री पर छापा मारा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पूर्व मंत्री के स्वामित्व वाली फैक्ट्री मेरठ में अवैध रूप से चल रही थी. फैक्ट्री के संचालन में शामिल 14 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.