प्रयागराज संगम नगरी में राइस मिलरों ने किया उग्र प्रदर्शन
पूरे उत्तर प्रदेश में राइस मिलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने उग्र प्रदर्शन करके आर पार की लड़ाई का एलान कर दिया है.
प्रयागराज में राइस मिलर्स एसोसिएशन जिला खाद्य विप्पड़न अधिकारी के कार्यालय का घेराव करके कहा कि हमने राइस मिलों की चाभियाँ आपको सौप दी है इसके बाद भी हमारी मांगें नही मानी जा रही.
प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए राइस मिलरों ने कहा कि हम ये चेतावनी धरना देकर सरकार को आगाह कर रहे हैं कि हमारी 10 मांगें मान ले नही तो हम प्रदेश भर के राइस मिलर्स प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।