बाहुबली नेता और up सरकार द्वारा घोषित माफिया अतीक अहमद होली खेलते दो फोटो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं एक फोटो में अतीक अहमद कुर्सी पर बैठे है और उनके कपड़ो और चेहरे पर रंग लगा है.
दूसरी फोटो में अतीक अहमद कई लोगो के साथ बैठे है और मेज़ पर नाश्ता लगा है इस फोटो में जितने भी लोग है सबके रंग लगा है देखने से लगता है की होली खेलने के बाद दावत हो रही है, फोटो गुजरात के साबरमती की जेल का बता कर वायरल की गई फोटो इतनी ज़्यादा सर्कुलेट हुई कि गुजरात जेल प्रसाशन पर सवाल उठने लगा.
इस मामले में साबरमती जेल प्रशासन को आगे आकर सफाई देनी पड़ी , साबरमती जेल प्रशासन ने एक लेटर जारी करके खण्ड़न किया और कहा की ये सभी फोटो साबरमती जेल के अंदर की नही है.
फोटो कब की है इसमें कौन लोग है ये जानकारी में नही है ,जेल प्रशासन का कहना है कि इस बार साबरमती जेल में न तो होली खेली गई और न ही इस तरह का कोई आयोजन हुआ है