प्रयागराज के गंगा नगर मे टूट रहा गौ तस्करो का सेंडिंगेट, 5 गिरफ्तार 20, बम भी बरामद
प्रयागराज कॉमिशनरेट के गंगा नगर ज़ोन की पुलिस ने गौ तस्करो के खिलाफ चलाया अभियान . DCP कुलदीप सिंह गुनावत की अगुवाई मे सराय मामरेज़ पुलिस ने 10 हज़ार के इनामी गौ तस्कर सहित 5 लोगो क़ो रंगे हाथ गिरफ्तार,किया हैं,पुलिस ने राजकुमार बिन्द, चंद्र भूषण उर्फ़ खलीफा,महेंद्र यादव,मो इमरान,और इंद्रेश दूबे क़ो गिरफ्तार किया हैं ये सभी लोग सराय मामरेज़ के चंपा पुर के पास बंद ईट भट्टे के अंदर पिक अप पर गौ वंश लादने की कोशिस कर रहे थे तभी पुलिस ने चारो तरफ से घेर कर इन सभी क़ो दबोच लिया हालांकि दो तस्कर धीरज यादव और छोटू मौका पाकर फरार हो गए,पकड़ा गया गौ तस्करी का सरगना राजा कुरैशी इलाके मे रेकी करके पशुओ क़ो देखता और मौका मिलते ही पशुओ क़ो पिक अप पर लाद कर बिहार वध के लिए ले जाता इस बार भी राजा ये करता उससे पहले पुलिस ने उसको दबोच लिया Ad.Dcp पुष्कर वर्मा ने बताया की राजा कुरैशी पर अलग अलग शहरों और प्रदेशो मे 25, मुकदमे दर्ज हैं जबकि अन्य लोगो पर 4 से 6 मुकदमे हैं और राजा पर 10 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था, पुलिस ने मौके से 2 गौ वंस पिक अप के साथ अभियुक्तों के पास से 20 ज़िंदा बम भी बरामद किया हैं..
जिस वक्त पुलिस ने गौ तस्करो क़ो घेरा उस वक़्त ये लोग पिक अप से भागने के लिए पुलिस पर ही गाडी चढ़ाने के प्रयास मे थे किसी तरह दोनों तरफ से इनको घेर कर पकड़ा गया AD. DCP पुष्कर वर्मा के मुताबिक फरार अभियुक्तों की तलाश मे दबिश दी जा रही हैं जल्द ही उनको पकड़ा जायेगा