SHUATS-विदेशों में नाम और घर मे बदनाम, टीचरों ने खोली पोल.

Share this news

प्रयागराज :देश और विदेश से एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्र पढ़ने आते है शिक्षा के मामले में शुआट्स ने अलग मुकाम हासिल किया है। लेकिन इस शिक्षण संस्थान का विवादों से भी पुराना नाता है इन दिनों शुआट्स के टीचरों और कर्मचारियों को कई महीनों से सैलरी नही मिली, जिससे टीचरों में आक्रोश है ।

आज शुआट्स के टीचरों ने सिविल लाइन्स में जमकर प्रदर्शन किया और कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ नारेबाजी की,सुआट्स के टीचर हाथों में तख्तियां और बैनर लिए थे जिसमें सुआट्स के कुलपति RB लाल के खिलाफ कई बातें लिखी गयी थी.

शुआट्स में शुरू से ही धर्मांतरण को लेकर विवाद रहा है इस मामले कई मुकदमे भी दर्ज हुए है अभी हाल में सुआट्स के कुलपति और अन्य अफसरों पर गबन के भी कई मामले दर्ज हुए है जिसमे कुक गिरफ्तार हुए तो कुछ फरार है।

ऐसे में शुआट्स में फंड का बड़ा नुकसान हुआ और टीचरों व कर्मचारितो की सैलरी के भी लाले पड़ गए ,आर्थिक तंगी से जूझ रहे टीचरों का सब्र आज टूट गया और वो सिविल लाइन्स में प्रदर्शन पर उतर आए,सुआट्स के टीचर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से मामले का संज्ञान लेने की मांग कर रहे.

Translate »
error: Content is protected !!