यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल बसें, CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा

Share this news

यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल बसें, CCTV की निगरानी में होगी परीक्षाउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है

बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही चुकी है. बोर्ड (UP Board) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च, 2022 से शुरू हो जाएगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board 12th Exam) के दौरान छात्र-छात्राओं को केंद्र तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने के लिए परीक्षा के पूर्व और समाप्ति के बाद दोनों पालियों में परिवहन निगम की ओर से परीक्षा स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2022 में होने वाले बोर्ड एग्जाम में नकल कराते हुए पकड़े जाने वाले स्कूल प्रशासन पर एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी.

24 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UP Board Admit Card) जारी हो गया है. एडमिट कार्ड को लेकर छात्रों को किसी प्रकार दिक्कत न हो, इसलिए बोर्ड की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए छात्र अपनी समस्याओं का निदान कर सकेंगे.

UP Board: मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर की दूरी में लागू होगी धारा 144. इंटर व हाईस्कूल की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने को लेकर आदेश जारी. परीक्षा केंद्रों से एक किमी की दूरी तक फोटो कॉपी व स्कैन कार्य परीक्षा जारी रहने तक रहेगा बन्द. इसके अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

एक्शन में योगी सरकार

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री यूपी आदित्यनाथ की सरकार सख्ती का पालन करेगी. हाल ही में यूपीटीईटी परीक्षा के पेपर लीक होने की घटना के बाद परीक्षाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा. इसके लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी जिलों को भेजा सख्त निर्देश दिए हैं. इसमें-

  • नकल कराने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्यवाही
  • सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने वालों पर भी होगा एक्शन
  • CCTV की निगरानी में होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
  • सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों और कर्मियों की होगी तैनाती
  • संवेदनशील जिलों में STF की होगी पैनी नजर
  • परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों का वितरण डीएम के नामित अधिकारी कराएंगे
  • डीएम के नामित अधिकारी की निगरानी में DIOS कराएंगे प्रश्न पत्रों का वितरण
  • सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया जाएगा
  • प्रत्येक जिले में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश

माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त जारी किया गया है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता या शिकायत दर्ज करने के लिए गठित हेल्पलाइन नंबर, ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज एवं डेडीकेटेड ई-मेल आईडी प्रदर्शित करने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!