यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्विज कांटेस्ट में सेंट जोज़फ़ की टीम ने मारी बाज़ी

Share this news

संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से यू-जीनीयस ऑल इंडिया क्विज कंपटीशन 2024 का आयोजन किया गया। एनसीजेडसीसी में आयोजित किए गए ऑल इंडिया क्विज कंपटीशन में 65 स्कूलों के 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने शिरकत की।

ऑल इंडिया क्विज कंपटीशन में शामिल हुए प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर दी। इस प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज की टीम विजेता रही। ‌ जबकि विद्या वाहिनी स्कूल प्रयागराज की टीम उप विजेता घोषित हुई। प्रतियोगिता के अंत में सेंट जोसेफ कॉलेज की विजेता टीम के प्रतिभागी आदित्य मिश्रा और मोहम्मद जाफर सादिक और विद्या वाहिनी स्कूल की उपविजेता टीम के प्रतिभागी विदेश सिन्हा और वेदांश वाजपेई को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए। विजेता टीम को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से दो लाख का नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि उपविजेता टीम को एक लाख नगद पुरस्कार ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं द्वितीय विजेता टीम को भी 50 हजार का नगद पुरस्कार ट्रॉफी और प्रमाण पत्र यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय मुंबई में प्रदान किया जाएगा। ‌

बच्चों में बैंकिंग और देश की इकोनॉमी को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया क्विज कंपटीशन का यह तीसरा संस्करण था। इसके पहले दो संस्करण वाराणसी में आयोजित हो चुके हैं। यूनियन बैंक आफ इंडिया के रीजनल हेड संतोष कुमार के मुताबिक क्विज कंपटीशन का मकसद युवाओं में ज्ञान और प्रतिभा को बढ़ावा देना है। ताकि ऐसी प्रतियोगिताओं में शिरकत का युवा अपने करियर को ऊंचाई तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना चाहते हैं। उनके इस मिशन में बैंकिंग क्षेत्र भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Translate »
error: Content is protected !!