प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ चीफ श्री अमिताभ यश ने कुम्भ मेला की परखी सुरक्षा व्यवस्था और दिए आवश्यक निर्देश

Share this news

प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ चीफ श्री अमिताभ यश ने कुम्भ मेला की परखी सुरक्षा व्यवस्था और दिए आवश्यक निर्देश

प्रयागराज:महाकुंभ 2025 की सुरक्षा संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर, प्रयागराज के 02 दिनों के दौरे पर थे। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने सर्वप्रथम एसटीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करके महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात उनके द्वारा पीएचक्यू स्थित एटीएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया और सभी आवश्यक व्यवस्था समय से किए जाने एवं सभी संभावित थ्रेट का विश्लेषण एवं पूर्वानुमान पूर्ण सतर्कता और सजगता के साथ किए जाने के निर्देश दिए गए। 40 करोड़ सम्भावित श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका खींचते हुए उनके द्वारा कुंभमेला के एटीएस कैम्प का निरीक्षण करके कर्मियों के लिए आवश्यक सभी संसाधन की समय से व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए।

एडीजी कानून व्यवस्था द्वारा जल पुलिस की व्यवस्थाओं को देखने के लिए संगम में रिवर पेट्रोलिंग की गई, अधिकारियों से मुख्य स्नान के पर्वों पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के बारे में जाना, उन्होंने कुंभ मेला के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, अतः सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए।

एडीजी द्वारा जल पुलिस की बोट से वीआईपी घाट से जमुनापार आरैलघाट पहुंचकर घाट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, साथ ही अरैल थाने का भी औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के रहने, खाने आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में वहां मौजूद अधिकारियों से जानकारी की और निर्देशित किया कि पुलिस कर्मियों को किसी भी तरीके की असुविधा न होने पाए, इसके लिए सभी अधिकारी समय से व्यवस्था सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री अमिताभ यश के साथ कुंभमेला एसएसपी राजेश द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक कुंभमेला सहित मेला संबंधित सभी प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।

Translate »
error: Content is protected !!