आज प्रयागराज जिला उद्योग व्यापार मंडल संबंध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जमुनापार के लाल तारा बाजार की लाल तारा उद्योग व्यापार मंडल का गठन हुआ जिसमें की मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक राजमणि कोल जी उपस्थित रहे .
विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने नवगठित इकाई में संरक्षक के रूप में विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल जी अध्यक्ष के तौर पर नीरज कुमार केसरी ,महामंत्री के रूप में श्री सूरज केसरी,संगठन मंत्री श्री धीरज केसरी,कोषाध्यक्ष श्री चंद्र शेखर विश्वकर्मा,साथ में उपाध्यक्ष के रूप में श्री अजय शंकर प्रजापति ,श्री प्रमोद कुमार सिंह,डॉक्टर फिरोज कुमार सिंह,श्री जोगिंदर सिंह पटेल,श्री सत्येंद्र मौर्य,सचिव के रूप में 11 व्यापारियों को शपथ दिलवाया.
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राजमणि कोल जी उपस्थित रहे करीब 500 व्यापारियों ने विभिन्न बाजारों से आ कर व्यापार मंडल की सदस्यता किया विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव कृष्ण श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष ,अनुप वर्मा वरिष्ठ महमंत्री,जिला प्रभारी राजुमार केसरवानी,जिला अध्यक्ष महिला रोशनी अग्रवाल , स्वरिका भरद्वाज जिला महामंत्री,जिला उपाध्यक्ष सुशील जायसवाल,प्रशांत पांडे,राजीव तिवारी,अंकित गुप्ता युवा अध्यक्ष,राजेश केसरवानी महानगर कोषाध्यक्ष ,महिला अध्यक्ष सुनिता चोपड़ा,महामंत्री शिखा खन्ना अपने संबोधन में विधायक जी ने व्यापारियों के लिए 24 घंटे खड़े रहने की बात कही.
महानगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव ने विधायक जी के सामने बिजली का मुद्दा उठाया जिसमे उन्होंने आश्वासन देते हुवे कहा की 15 मई तक जो कोयले की दिक्कत की वजह से बिजिल कटौती हो रही है उसको दूर कर लिया जाएगा साथ ही साथ बाजार में 2 हाई मासट लाइट भी लगवाई जाएगी .
जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने व्यापारियों को व्यापार मंडल का इतिहास बतलाते हुवे कहा की भाजपा और व्यापारी एक सिक्के के ही दो पहलू है जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी ने बाजार के लोगो को धन्यवाद देते हुवे सभी का स्वागत किया