प्रतापगढ़: एसटीएफ प्रयागराज व नगर कोतवाली टीम की बड़ी कार्यवाही।
देर रात छापा मारकर एस्सार के तिलका पेट्रोल पंप पर एक टैंकर नकली केमिकल हुआ बरामद। ड्राइवर समेत पंप के कर्मचारी हुए गिरफ्तार । केमिकल को पेट्रोल के रूप में बेचा जाता था।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर अतुल सिंह की टीम ने की कार्यवाही बड़ा सवाल पंप का लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद कैसे चल रहा था पेट्रोल पंप आखिर क्यों पूर्ति विभाग के जिम्मेदारो ने नही दिया इस ओर ध्यान।
अभी सप्ताह भर पहले इस पंप मालिक के शहर में स्थित दूसरे पेट्रोल पंप पर उतरा था एक टैंकर नकली तेल, मामला नगर कोतवाली के गोपालपुर गांव का