उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में शिक्षक दिवस पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका सम्मान किया। विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि शिक्षक जीवन भर सीखता रहता है। अगर उसने सीखने की प्रक्रिया बंद कर दी तो वहीं उसकी उपयोगिता समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस युग में छात्रों के पास काफी जानकारियां हैं, इसीलिए शिक्षकों को भी अप टू डेट रहने की आवश्यकता है।
प्रोफेसर सिंह ने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वह सीमित संसाधनों में इस विश्वविद्यालय को ऊंचाई पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत करें। समारोह का संयोजन कुलसचिव डॉ अरुण कुमार गुप्ता ने किया।
प्रारंभ में कुलपति एवं शिक्षकों का स्वागत प्रो पी पी दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो गिरिजा शंकर शुक्ल ने किया। इस अवसर पर प्रो ओम जी गुप्ता, प्रो आशुतोष गुप्ता, प्रो पी के पांडे, प्रो एस कुमार, प्रो सत्यपाल तिवारी, प्रो रुचि बाजपेई एवं प्रो विनोद कुमार गुप्ता आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।