प्रयागराज: TGT Exam- में सॉल्वर गैंग काभंडाफोड़, STF ने सरगना समेत सात को किया गिरफ्तार अभियुक्त पेपर आउट कराने से लेकर साल्वर बैठाने तक की तैयारी में थे
आरोपितों के कब्जे से लैपटाप, ब्लूटूथ डिवाइस, 65 हज़ार नकदी, मोबाइल और कार बरामद
सभी अभियुक्त प्रयागराज के निवासी
एक अभ्यर्थी से पास कराने के एवज में 12 से 15 लाख रुपये की हुई थी डील
शहर के शिवकुटी इलाके से हुई गिरफ्तारी