प्रयागराज: करेली में महिला वकील पर हमले के आरोपियों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है घटना के बाद से तीनो आरोपी खुलेआम घूम रहे है। जिससे पीड़ित महिला वकील और उसका परिवार दहशत में है।
घटना 3 दिन पहले की है महिला वकील गुंजा कनौजिया अपने पति कुलदीप श्रीवास्तव के साथ करेली के भावापुर जा रही थी पीड़ित महिला गुंजा के मुताबिक बुड्ढा ताजिया के पास गोलू गुप्ता,हिमांशु कुशवाहा,और दीपक कुशवाहा ने उसको चलती गाड़ी से घसीट लिया और तीनों ने जमकर उसकी पिटाई की पीड़ित महिला के मुताबिक इस दौरान उसके पति कुलदीप ने बचाने का प्रयास किया तो एक युवक ने उनके सर पर पिस्टल तान दी और मेरा मोबाइल तोड़ दिया और पैसा व गहने छीन कर भाग निकले।
महिला वकील गुंजा का आरोप है कि उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मौके पर आकर खड़ी रही कोई कार्यवाही नही की अफसरों के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ़ करेली थाने में FIR तो दर्ज कर ली गई लेकिन आरोपियों को पुलिस नही पकड़ रही ,और तीनों आरोपी रोज़ उसको धमकियां दे रहे है।
इंस्पेक्टर करेली के मुताबिक दोनों पक्षो में किसी मकान को लेकर पुराना विवाद है तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो चुका है कार्यवाही भी की जा रही है।