प्रयागराज–गौ तस्करी के आरोप में जेल में बंद सपा ब्लाक प्रमुख मुज़फ्फर का करोड़ो का बंगला कुर्क।
प्रयागराज के कौड़िहार के सपा के ब्लाक प्रमुख मोहम्मद मुज़्ज़फर की अवैध संपत्तियों को पुलिस खोज खोज कर कार्यवाही कर रही है …पिछले 1 महीनों में मुज़्ज़फर की अब तक 10 करोड़ की प्रापर्टी को कुर्क किया जा चुका है। आज भी प्रयागराज के पुरामुफ्ती के भगवत पुर में मुज़फ्फर की 3 करोड़ से ज़्यादा की प्रापर्टी को कोर्ट के आदेश पर कुर्क किया गया। और कुर्क प्रापर्टी पर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया ताकि कोई इसका इस्तेमाल न कर सके।
गौ तस्करी के आरोप में मुज़फ्फर कई सालों से जेल में बंद है जेल में रहते हुए मुज़्ज़फर ने प्रयागराज के कौड़िहार ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा था और जीत भी गया था। लेकिन ब्लाक प्रमुख पद की वो शपथ नही ले सका , पुलिस के मुताबिक मुज़फ्फर का पूरा गैंग है जिसमें 18 से 20 लोग है।
ये सभी लोग गौ तस्करी के अवैध धंधे से जुड़े है। मुज़फ्फर पर प्रयागराज के धूमन गंज में 12 मुकदमे, नवाब गंज में 2 मुकदमे,थरवई थाने में 3 मुकदमे,है इसके अलावा कौशाम्बी , चंदौली फतेहपुर,भदोही वाराणसी ,में भी कई गभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है।
गैंगस्टर की विवेचना के दौरान पुलिस मुज़फ्फर की अपराध से अर्जित संपत्तियों को खोज कर उसको कोर्ट के आदेश पर कुर्क कर रही है।