मुख्यमंत्री ने प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Share this news

विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर प्रयागराज मंडल के सांसदगण, विधायक गण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, सांसद प्रयागराज श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, फाफामऊ विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, सोरांव विधायक प्रवीण पटेल के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने और फरवरी में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की सफलता को लेकर हर सम्भव प्रयास करने का निर्देश दिया। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के साथ ही प्रयागराज मंडल के विकास से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के साथ ही समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!