सड़क पर जगह जगह खोदे गए गड्ढों से लग रहे जाम का कमिश्नर ने लिया संज्ञान, तीनो ज़ोन के DCP सहित ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के साथ की बैठक।

Share this news

सड़क पर जगह जगह खोदे गए गड्ढों से लग रहे जाम का कमिश्नर ने लिया संज्ञान, तीनो ज़ोन के DCP सहित ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के साथ की बैठक।

बैठक में बड़े मंगलवार को लेकर दर्शन करने वाले श्रदालुओ को जाम से निजात दिलाने पर हुआ होम वर्क।

कुम्भ के निर्माण कार्यो को लेकर शहर में खोदे गए गड्ढे जाम की परेशानी बन रहे है जिसकी वजह से जनता के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस भी हलाकान है सबसे ज़्यादा जाम जीटी जवाहर चौराहा हर्षवर्धन चौराहा,तक बन रहे फ्लाई ओवर की वजह से है ,गंगा दशहरा में उमड़ी भीड़ को पूरा दिन और आधी रात तक पुलिस जाम से निकलवाने के लिये जूझती रही , और अब कल बड़ा मंगल होने की वजह से कल भी श्रद्धालु संगम के लेटे हनुमान जी का दर्शन करेंगे.

भीड़ जाम में न फंसे इसके लिए प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने तीनो ज़ोन के DCP और ACP व ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के साथ बैठक की.

बैठक में निर्माण कार्य वाले रूट की विस्तृत समीक्षा की गयी और वैकल्पिक मार्गो पर विचार किया गया,बैठक में पुलिस कमिश्नर ने निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था को समस्या से अवगत कराते हुए समय अवधि में निर्माण पूरा करने को कहा। इसके अलावा DCP दीपक भुकर ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जाम वाले इलाकों के थाना प्रभारियों व ट्रैफिक इस्पेक्टर से खुद भी पूरी नज़र रखने और फील्ड पर खुद तैनात रहने का निर्देश दिया.

बैठक में DCP गंगा नगर अभिषेक भारती ने फाफामऊ पुल पर जाम न लगे इस पर नवाब गंज और सोरांव थाना प्रभारियों को नज़र रखने को कहा , इसी तरह DCP यमुना नगर श्रद्धा पांडेय ने नैनी और मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहनों से लगने वाले जाम के लिए करछना और नैनी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया।

बैठक में CP रमित शर्मा ने कहा की कुम्भ मेला के लिए जो निर्माण कार्य हो रहे है उससे काफी सड़के खुदी है जिसकी वजह से सड़क संकरी हो गई है इस वजह से जाम की परेशानी आ रही है अगर समय से काम पूरा गया तो शहर वालो को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा तब तक लोगो को पुलिस पर भरोसा करना चाहिए और ज़रूरी न हो तो ट्रैफिक दबाव वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए।

Translate »
error: Content is protected !!