बारी समाज प्रयागराज का चुनाव कुशल पूर्वक संपन्न हो गया। इस चुनाव अध्यक्ष पद के लिए शमनोज कुमार वर्मा उपाध्यक्ष बिपिन रावत बारी महामंत्री प्रमोद कुमार रावत बारी महामंत्री जय शंकर रावत उर्फ बबलू उप मंत्री पवन बारी मंत्री शिवम बारी कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार रावत बारी संगठन मंत्री कमलेश कुमार रावत बारी मीडिया प्रभारी शंभू नाथ रावत बारी विजई हुए।
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के हित में काम करने का संकल्प लिया