माफिया अतीक के भाई अशरफ के ससुराल वालों ने मुसलमानों के गरीब बच्चों का मारा हक़।
वक़्फ़ बोर्ड की जमीनों का फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बना कर बेचा ,जिस ज़मीन पर बनता मदरसा और स्कूल उसको डकार गया माफिया का परिवार,
प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस ने जांच की तो फ़र्ज़ी काग़ज़तो का खेल आया सामने।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने तो कागज़ों में हेर फेर करके सरकारी ज़मीनों पर कब्ज़ा तो किया ही था ,लेकिन अतीक के भाई अशरफ के ससुराल वाले तो फर्जीवाड़े में उससे भी आगे निकल गए अशरफ की बीवी ज़ैनब के भाइयों और प्रधान ने मुसलमानों के उत्थान के लिए वक्फ बोर्ड की जमीनों पर ही कब्ज़ा कर रखा था इन लोगो ने ज़मीन की आर आ जी संख्या में हेर फेर करते हुए वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर लीज़ की अनुमति का पत्र भी कूट रचना करके बनवा लिया,और माफिया के ससुराल वालों ने इसका कुछ हिस्सा बेच भी दिया.
प्रयागराज कमिशनरेट की जिराफ़ टीम ने जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ ऑपरेशन जिराफ़ की पुलिस टीम के पास फ़र्ज़ी रजिस्ट्री और बैंनामें व फ़र्ज़ी लीज़ अनुमति का ऑर्डर कॉपी है पुलिस ने इन काग़ज़तो को राजस्व विभाग और वक्फ बोर्ड को सौप दिया है,राजस्व विभाग जल्द ही इन भु माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही करेगा।
अतीक अहमद के भाई अशरफ के ससुराल के लोगो ने हटवा में ही वक्फ की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी को अपने नाम पर करा कर कुछ हिस्सा बेच दिया था तो कुछ में दुकानें बनवा कर किराए पर उठा दी थी और एक आलीशान कोठी वक्फ बोर्ड की ही ज़मीन पर अशरफ की बीवी ज़ैनब ने अपने लिए बनवा ली थी हालांकि पुलिस ने जब मामले की जांच की तो इस खेल का खुलासा हो गया और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ज़ैनब की कोठी कुर्क कर ली पुलिस ने ज़ैनब सहित उसके भाइयों पर प्रॉपर्टी के केयर टेकर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था ,अब वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर बनी ज़ैनब की कोठी पर बुलडोज़र की कार्यवाही होनी है.
मुसलमानों के गरीब बच्चों के उत्थान और उनको तालीम देने के लिये वक्फ बोर्ड स्कूल और मदरसा संचालित करता है प्रयागराज के भीर पुर मेड़वारा गाँव और सल्लपुर में वक्फ की कई हेक्टेयर ज़मीन है जिस पर वक़्फ़ बोर्ड मुस्लिम बच्चों की तालीम के लिए मदरसा ,स्कूल और हॉस्टल बनवाता लेकिन माफिया के भाई के ससुराल वालों ने मुस्लिम कौम के गरीब बच्चों के हक़ को न केवल मारा बल्कि अपने निजी फायदे के लिए इसका बड़ा हिस्सा भी बेच दिया ,अब जांच हुई तो मामले का खुलासा हो गया अब वक्फ बोर्ड और राजस्व विभाग ने जांच शुरू कर दी है जिससे अतीक के भाई अशरफ की बीवी और उसके भाइयों की मुश्किलें बढ़ना तय है।