हत्या कहीं और की और लाश रानी मंडी के कूड़े खाने में फेंकी थी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिराफ्तार.
प्रयागराज के अतरसुईया के रानी मंडी के कूड़ा घर मे मिली अभिषेक कुशवाहा की हत्या में शामिल एक युवक को अतरसुईया पुलिस ने ककरहा घाट से गिराफ्तार कर लिया ,पकड़ा गया आरोपी मिन्हाज पुर का है और उसका नाम मोहम्मद अली है पूछ ताछ में इसने हत्या की बात कुबूली और 3 अन्य लोगो का नाम भी बताया,उसने बताया की हमको को आदित्य मालवीया और अन्य लोग कार से गढ़वा मृतक के गाँव ले गए थे वहीं पर खेत में सबने मिलकर अभिषेक कुशवाहा को लाठी डंडों से मारा जब वो मर गया तो उसकी लाश को I20 कार से ले जाकर रानी मंडी के कूड़ा घर मे फेंक दिया था। ACP पुष्कर वर्मा ने बताया की पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुई आई 20 कार बरामद कर ली गई है इसमें बचे हुए 3 आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है