कौशांबी,, विधानसभा 2022 चुनाव की घोषणा होते ही निर्वाचन क्षेत्रों को अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया।
जिले की विधानसभा सीट की स्थितियों की पड़ताल व लोकेशन अर्धसैनिक बलों के जवान ले रहे हैं अति संवेदनशील क्षेत्र के रूप में सुमार रामसहाय पुर ,पहाड़पुर , थोन मोहब्बत पुर पैसा, अफजलपुर वारी आदि स्थानों पर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण सिराथू के नेतृत्व में सीआरपीएफ की बटालियन सौ नंबर शांतिपुरम फाफामऊ प्रयागराज के जवानों ने और मोहब्बत पुर पैसा कोतवाली के जवानों ने क्षेत्र में पैदल मार्च कर शांतिपूर्ण और सकुशल चुनाव संपन्न करवाने हेतु भ्रमण किया.
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण ने आम जनमानस से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील किया अधिकारियों ने आगामी चुनाव में निडर होकर बढ़-चढ़कर मतदान करने की बात कही चुनाव में जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया साथ ही अपराधी प्रवृति वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए चुनाव के समय यदि किसी प्रकार की असंवैधानिक गतिविधि या कार्य करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान गांव चौराहे बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास अर्धसैनिक के जवानों ने दिलाया।
भ्रमण के दौरान सीआरपीएफ के सहायक कर्नल देवेश कुमार एसएचओ राजकुमार मौर्य एसएचओ शैलेंद्र कुमार पाल कोतवाली प्रभारी मोहब्बतपुर पाइंसा रमेश चंद चौकी प्रभारी अफजलपुर वारी शिवचरनराम सब इंस्पेक्टर मुन्ना लाल यादव आदि भारी पुलिस बल मौजूद रहा