मर्यादित व्यवहार से ही बच सकती है भाषा की मर्यादा-के के राय

Share this news


प्रयागराज:ज़िंदगी ज़िंदाबाद फाउंडेशन के तत्वाधान में भाषा की मर्यादा: क्या,कहां और कितनी, शीर्षक पर बाल भारती विद्यालय में व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ जिसमें शीर्षक के भिन्न – भिन्न पहलुओं पे वार्ता हेतु भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के वक्तागण उपस्थित रहे।

जिसमें एनसीजेडसीसी प्रयागराज के निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा जी ने रंगमंच की भाषा, नवगीतकार यश मालवीय जी ने फिल्म की भाषा, मीडिया विशेषज्ञ और लेखक डॉ धनंजय चोपड़ा जी ने मीडिया और पुस्तकों की भाषा, जीव विज्ञानी और लेखिका प्रो. अनीता गोपेश जी ने विज्ञान की भाषा, वरिष्ठ अधिवक्ता के.के राय जी ने कानून की भाषा, अधिवक्ता रमेश कुमार जी ने राजनीति की भाषा, एवं ईश्वर शरण महाविद्यालय प्रयागराज की प्राध्यापिका डॉ रश्मि जैन जी ने अध्ययन अध्यापन की भाषा पर चर्चा परिचर्चा की।

ज़िंदगी ज़िंदाबाद फाउंडेशन और गौरैया गांव जिसके तहत 500 से अधिक गौरैयाओं का संरक्षण किया जा रहा है,के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रोताओं ने भाषा की मर्यादा के विभिन्न पहलुओं को समझा। सुरेश शर्मा जी ने कहा कि रंगमंच की भाषा जन जीवन की भाषा है और जनजीवन की भाषा ही रंगमंच की भाषा है, यश मालवीय जी ने कहा कि वो दौर गया कि जब उंगलियों के पोर दिखा कर फिल्मों में रोमांच पैदा किया जाता था, डॉ.धनंजय चोपड़ा जी ने कहा कि मीडिया में जाने वालों को अपनी जेब में मिशन लेके मीडिया में जाना चाहिए ताकि मीडिया सच दिखाता रहे, प्रो.अनीता गोपेश ने बताया कि भाषा में लिंगभेद की समस्या ने हमे घेर के रखा हुआ है, के.के राय जी ने कहा कि कानून की भाषा में संवाद की महत्ता और मर्यादा आवश्यक है, रमेश कुमार जी ने कहा कि राजनीति में अश्लीलता ने भाषा को जकड़ के रखा है, वहीं डॉ.रश्मि जैन जी ने कहा कि अध्यापन की भाषा में शिक्षक की भाषा विद्यार्थी के भविष्य का निर्धारण करती है।

भाषा पर आयोजित इस कार्यक्रम को श्रोताओं द्वारा जमकर सराहा गया । ज़िंदगी ज़िंदाबाद फाउंडेशन को सराहते हुए यश मालवीय जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उस गिलहरी की तरह है जो रामसेतु निर्माण में अपने शरीर पर रेत समेट के सेतु निर्माण में भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम का संचालन ज़िंदगी ज़िंदाबाद फाउंडेशन के संस्थापक बागी विकास और अभिजीत अकेला द्वारा किया गया।

इस मौके पर आलोक नायर,सत्यम राय संघर्ष,शिव गुप्ता,कविता यादव, अमन सिंह, सागर सिंह, अंबुज उषानंदन, विकास सहज, आकाश अग्रवाल, धीरज अग्रवाल,कृष्ण कुमार मौर्य, गौरव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »
error: Content is protected !!