नवाब गंज में नकली पत्रकार का वसूली का असली कारनामा DIG से शिकायत पर शुरू हुई जांच।
प्रयागराज के नवाब गंज इलाके में इन दिनों एक नकली पत्रकार जमकर उगाही में लगा है खुद को पत्रकार बताने वाला सिद्धार्थ पांडेय , मारपीट और अवैध वसूली में जेल भी जा चुका है।
नवाब गंज के नकली पत्रकार सिद्धार्थ पांडेय की धमकी और हाई वे पर वसूली की शिकायत पीड़ित ने पुलिस के समाधान दिवस पर DIG सर्वश्रेठ त्रिपाठी से की गई थी जिसकी जांच के लिए आई.जी. आर. एस. भेजा गया है।
पीडित के मुताबिक सिद्धार्थ पांडेय नामक युवक अपने को लखनऊ के एक अखबार का पत्रकार बता कर लोगो को ब्लैक मेल करता है और धमकी देकर वसूली करता है । इस मामले में ब्लैक मेल के शिकार हुए कुछ और लोगो ने ADG प्रेम प्रकाश से भी शिकायत की है जिस पर ADG ने जल्द कार्यवाही का भरोसा पीडित को दिया है।
सी.ओ. सोरांव अमिता सिंह का कहना है की जन समाधान दिवस पर शिकायत आई होगी तो जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नही है।
सिद्धार्थ पांडेय ने पिछले साल नवाब गंज के एक दरोगा को ADG मुकुल गोयल बता कर फोन किया था और एक शख्स का नाम मुकदमे से हटाने को कहा था लेकिन दरोगा चन्द्र भूषण को शक हो गया दरोगा ने मुकदमा दर्ज कर सिद्धार्थ और उसके दो साथियों को पकड़ कर जेल भेजा था। अब ज़मानत पर बाहर आने के बाद उसकी हरकते फिर शुरू हो गई है