प्रयागराज: थाना शाहगंज के अंतर्गत लीडर रोड दवा की होलसेल मंडी लीडर रोड पर, चोर उचक्के नशेड़ी, स्मैकिया से दुकानदार है परेशान, आए दिन गाड़ी के अंदर रखे समान पलक झपकते उड़ा ले जाते हैं,।
शीशे तोड़ के चोर बैग लैपटॉप कैश पैसा चोरी कर ले आते हैं, दवा व्यापारी तरंग अग्रवाल ने बताया तीन दिनों में 6 बार लीडर रोड में लगातार चोरी हुई है। दवा व्यापारी इसको लेकर आक्रोश में है. शाहगंज थाने के अंतर्गत लीडर चौकी भी है लेकिंग पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं है . ऐसे में चोरों का हौसला बुलंद है