प्रयागराज: उर्स के मौके पर जिला प्रशासन ने शाही इमाम व नायब सज्जादानशीन मुफ्ती हाफिज शाह मोहम्मद मुकर्रब उल्लाह अली मियां के पत्र को संज्ञान में ले कर सारी सुविधायें उर्स के मौके पर उपलब्ध कराया।
कीडगंज नई बस्ती में स्थिति हजरत शाह मुहिब उल्लाह का 376वां सलाना दो दिवसीय उर्स मे जबरदस्त अकीदतमदो की भीड़ जुटी भीड़ मे देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं तथा आस-पास के लोगों ने हाजिरी लगायी तथा देश की खुशहाली, अपने घर परिवार की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
उर्स के मौके कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पत्र भेज कर सज्जादानशीन को अपनी शुभकामनाएं दी और देश देश में अमन चैन कायम रहे दुआ की दरखास्त की।
उर्स मे तरह तरह की खाने पीने दुकानें लगी रही तथा श्रद्धालुओं दरगाह में कोई दिक्कत न हो दरगाह के तरफ से वालंटियर अपनी सेवा में मुस्तैद रहे।
ख़ानक़ाह हजरत शाह मुहिब उल्लाह इलाहाबादी (दादा मियां के घर पर) बहादुरगंज में बरोज बुधवार बाद नमाजे जोहर महफिल शमा (कव्वाली) सम्पन्न हुआ ।
शाम पांच बजे आखिरी कुल का फातिहा हुआ तथा 9बजे रात में पुनः महफिल शमा (कव्वाली)हुआ।