प्रयागराज के तीनो ज़ोन में हुई मार्निंग पेट्रोलिंग और पैदल गस्त,धार्मिक स्थलों में साउंड सिस्टम का वैल्युम डेसिबल भी चेक हुआ।
प्रयागराज: सरकार के निर्देश पर आज UP के तमाम जिलों में आज मॉर्निंग पेट्रोलिंग की गई।
इसी कडी में प्रयागराज के तीनों ज़ोन के डीसीपी एसीपी और थानेदारों ने अपने अपने इलाको में मॉर्निंग पेट्रिलिंग और पैदल गस्त की।
इस मौके पर पुलिस अफसरों ने शहर और ग्रामीण इलाकों के धार्मिक स्थलों में साउंड सिस्टम का यैल्युम भी चेक किया और और धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों को मानक के ऊपर साउंड न करने का निर्देश दिया।
सुबह 5 बजे हुई मॉर्निंग पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस अफसरों ने आम राहगीरों और स्थानीय लोगो से बात चीत करके सुरक्षा के बारे में बात भी की।