प्रयागराज मुट्ठी गंज के हटिया मुहल्ले के एक लड़का रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया, बकरे का व्यापार करने वाला गौहर 11 दिसम्बर को नैनी गया था तभी से वो लापता है।
उसकी बाईक भी लंगड़ी कोठी के पास चालू हालत में मिली किसी ने पुलिस को बाईक की जानकारी दी तो मुट्ठी गंज पुलिस ने बाईक को कब्जे में ले लिया ,और गौहर की गुमशुदगी दर्ज कर ली हालांकि गौहर के परिवार के लोग अपहरण की आशंका ज़ाहिर कर रहे है।
गौहर के पिता के शौकत अली के मुताबिक उनका बेटा नैनी से लौट रहा था उसके पास 50 हज़ार से अधिक की रकम थी आज समाज वादी पार्टी के नेता सलामत उल्ला ने लापता गौहर के परिवार के लोगो से मुकाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली।
गौहर के परिवार और सपा नेता सलामत उल्ला ने पुलिस से इस मामले की जांच करके लड़के को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है। सलामत ने इसके लिए मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ को भी एक पत्र भेजा है ।जिसमे इस मामले की बारीकी से जांच करने की मांग की है।