संकल्प का नहीं होता कोई विकल्प : कामेश्वर चौपाल
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य व विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामेश्वर चौपाल जी ने पूनम संत महिला एवं विकास समिति के तत्वावधान में निकली राम जी की सवारी यात्रा का शुभारंभ धरना स्थल से रथ पर विराजमान पूज्य महर्षि वाल्मीकि जी , मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम , माता सीता , भैया लक्ष्मण , राम भक्त हनुमान एवं भगवान राम जी के बाल सखा निषाद राज गुह की आरती उतार कर किया।
दिव्य एवं भव्य यात्रा में ऊंट एवं घोड़ा आगे आगे चलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। उनके पीछे पीछे तीर्थ पुरोहित शंख ध्वनि से गगन को गुंजायमान कर रहे थे। साथ चल रहे बाल रूपी वानर सेना अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह रही थी। यात्रा में सभी राम भक्त हाथों में भगवा ध्वज और भगवा रंग की पगड़ी पहनकर पूरे वातावरण को भगवामय किए हुए थे। यात्रा के स्वागत में मार्ग में दोनों तरफ उपस्थित राम भक्त यात्रा पर पुष्प वर्षा कर रहे थे तथा साथ में चल रहे नर नारी और बच्चे उत्साह पूर्वक नृत्य कर यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर की नींव की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सर्वप्रथम प्रयाग की पावन भूमि एवं श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के नायक अशोक सिंघल को नमन करते हुए प्रयागराज को आंदोलन की प्रेरणा स्थली बताया। उन्होंने आगे कहा कि आंदोलन में विभिन्न तरीके के विघ्न बाधाओं का सामना करते हुए वर्ष 89 कुम्भ में रोपित बीज को आज रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण औऱ आंदोलन को वट वृक्ष बनने से कोई रोक नहीं पाया। उन्होंने आगे कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता।
संकल्प के प्रति दृढ़ निश्चयी होना चाहिए जिससे लिया गया संकल्प अंतिम परिणति तक पहुंच जाता है जिसका ज्वलंत उदाहरण श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण है ।
कार्यक्रम में उपस्थित हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव एवं न्यायमूर्ति राजीव लोचन मल्होत्रा ने भी यात्रा में उपस्थित राम भक्तों और समाज के गण्यमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष पूनम संत एवं कार्यक्रम का संचालन पार्षद पवन श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना गुलाटी , ईशा बेल ब्रेनदिस , अभिषेक संत , कार्यक्रम संयोजक अनुराग संत , रवि केशरवानी , रमेश पासी ,पार्षद नीरज गुप्ता , रोमा भारती , मनोज कुशवाहा , आलोक श्रीवास्तव , गौरीश आहूजा , राजीव टंडन , संदीप चौहान , श्याम चंद्र , स्मृति श्रीवास्तव सहित हजारों राम भक्त मौजूद रहे।