फैक्ट्री लगा कर हर महीने मिलेगा किराया ,ये बोल कर करते थे ठगी-प्रयागराज पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़ा.

Share this news

प्रयागराज : फैक्ट्री लगाने के एवज में मोटे किराए का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गैंग का क्राइम ब्रांच ने बुधवार को खुलासा किया है। रायबरेली के एक ग्राम प्रधान की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मुकदमा कर एक बुजुर्ग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से छह लाख रुपये, 14 मोबाइल, एक कार, एक बाइक, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है।

डीसीपी नगर दीपक भूकर के मुताबिक रायबरेली जिले के जगदीशपुर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पटेल को शातिरों ने कॉल कर फैक्ट्री के लिए जमीन किराए पर लेने का झांसा दिया।कहा कि पांच बिस्वा जमीन का एग्रीमेंट कराने पर 15 लाख रुपये और 20 हजार रुपये हर महीना किराया मिलेगा।

ओम प्रकाश को प्रयागराज में बुलाया और एक होटल में बुलाकर कई बार में उनसे कुल नौ लाख रुपये हड़प लिए, ठगी के शिकार हुए ओम प्रकाश ने मंगलवार को कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई। एसीपी श्वेताभ पांडेय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम को खुलासा के लिए लगाया गया।

पुलिस ने अशोक नगर निवासी 65 वर्षीय हनीफ और उसके रिश्तेदार प्रतापगढ़ के सांगीपुर के शरीफ, मो. आसिफ, कल्लू गौतम, वसीम अख्तर, शाह मोहम्मद, जितेंद्र वर्मा और पवन कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए लोग ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को कॉल कर कंपनी या सरकारी योजनाओं का ऑफर देकर ठगी करते हैं। पकड़े गए आरोपियों में शरीफ इस गैंग का सरगना है। प्रतापगढ़ पुलिस उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी।

Translate »
error: Content is protected !!