यूपी में निवेश, रोजगार के लिए “हेल्दी-टॉनिक” साबित होगा यह बजट:नन्दी
समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण का मजबूत खाका है आम बजट:नन्दी
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश के आर्थिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक उत्थान का ब्लूप्रिंट है! समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण का मजबूत खाका है!
मंत्री नन्दी ने कहा कि बजट में विजन भी है और वजन भी है! इसमें योजना भी है और प्रभावी कार्ययोजना भी है! प्रत्येक सेक्टर के लिए पर्याप्त धन भी है और विकास का मन भी है!
उत्तर प्रदेश में निवेश, रोजगार, औद्योगिक प्रगति के लिए यह बजट “हेल्दी-टॉनिक” साबित होगा!
मंत्री नन्दी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में 25 करोड़ प्रदेशवासियों के दैनिक जीवन में खुशहाली, उन्नति और समृद्धि को साकार करने की दिशा में यह बजट एक ठोस कदम है!
मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में सक्षम इस ऐतिहासिक व जनकल्याणकारी बजट का स्वागत करता हूँ! प्रदेशवासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय वित्त मंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ!