प्रयागराज: माफ़िया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या से अतीक के समर्थक नाराज़ तो है लेकिन योगी सरकार के कानून के डंडे के डर से वो कोई प्रतिक्रिया तो नही दे रहे लेकिन इसका गुस्सा माफ़िया के समर्थक सोशल मीडिया पर निकाल रहे है अतीक और अशरफ की हत्या के बाद THE SAJJAD MUGHAL नाम से बने एक ट्वीटर हैंडल से आपत्ति जनक ट्वीट किया गया।
इस ट्वीट में अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने और हिसाब पूरा करने की धमकी भरे लहजे में ट्वीट किया गया।
इस ट्वीट में अतीक अहमद के बेटे अली के पुराने भाषण का वीडियो भी पोस्ट किया गया था । ये ट्वीट जब काफी शेयर होने लगा तो UP के ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने संज्ञान लेते हुए प्रयागराज की साइबर क्राइम थाने को पत्र भेज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तो पुलिस की साइबर सेल ने उस ट्वीटर हैंडल पर धारा 505 और आई टी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अतीक और अशरफ की काल्विन अस्पताल ने पुलिस कस्टडी में अरुण लवलेश और सनी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी पुलिस ने उसी दौरान तीनो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था पुलिस की सक्रियता और बुलडोज़र के डर से किसी ने है हंगामा या बवाल करने की सोची भी नही थी लेकिन अतीक और अशरफ के समर्थक सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे है ।
25 अप्रैल को THE SAJJAD MUGHAL नामके ट्वीटर हैंडल से लिखा गया की ( अभी नस्ल खत्म नही हुई है अतीक का बेटा अली अभी ज़िंदा है इंशाअल्लाह वक्त और सत्ता बदलेगी फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा और हिसाब भी पूरा लिया जाएगा)
प्रयागराज पुलिस के साइबर थाने में आपत्तिजनक ट्वीटर हैंडल पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है पुलिस की साईबर यूनिट ये पता लगा रही है कि इस ट्वीटर हैंडल को कौन चला रहा है और अतीक के उससे क्या रिश्ते है ।
पुलिस को पूरी असंका है सोशल मीडिया में अतीक और अशरफ की हत्या पर लोगो बरगलाने में उन्ही लोगो का हाथ हो सकता है जो प्रयागराज ने CAA NRC के विरोध में आंदोलन को हवा दे रहे थे।
पुलिस की साइबर टीम ने कई और सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर अतीक और अशरफ से जुड़े हुए पोस्ट को कलेक्ट करके जल्द ही ऐसे लोगो पर कार्यवाही होगी।