मंडी शुल्क वापस लो। जूते कपड़े पर बढ़ी जीएसटी स्वीकार्य नहीं आज प्रयागराज/ महानगर जिला उद्योग व्यापार मंडल महिला मंडल के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी और महानगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कपड़े और जुते पर बढ़ने वाली जीएसटी और किसान आंदोलन के बाद मंडी शुल्क लगाए जाने के विरोध में देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से प्रथक प्रथक ज्ञापन माननीय उप जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया गया यह ज्ञापन लागतार दो दिनों से प्रदेश के सभी जिलों में संगठन के द्वारा दिया जा रहा है कार्यक्रम में पहुंचे पदाधिकारियों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय के सामने बढ़ी हुई जीएसटी वापस लो मंडी शुल्क स्वीकार नहीं के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी / महानगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान हर भारतवासी की मूलभूत सुविधाएं हैं महंगाई पहले से चरम पर है ऐसी स्थिति में जूते और कपड़े पर जीएसटी बढ़ने पर आम आदमी और टूट जाएगा जिला वरिष्ठ महामंत्री अनुप वर्मा / नगर महामंत्री निखिल पांडेय ने कहा कि मंडी शुल्क को व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के इज ऑफ डूइंग के नारे को ये शुल्क धता कर रहा है आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी सुंदर गुप्ता जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे सुधीर पांडे राजेश केसरवानी अन्नु केसरवानी शुभम शर्मा मुसाब खान सुशील जायसवाल रचित सेठ रोशनी अग्रवालअनुराधा त्रिपाठी प्रियंका पराशर स्वारिका भरद्वाज पूनम तिवारी वंदना दुबे मधु मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे