प्रयागराज से बन्द उड़ाने शुरू करने की व्यापारियों ने की मांग,सौंपा ज्ञापन

Share this news

आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक प्रयागराज के एयरपोर्ट निदेशक श्री राजेश कुमार जी के साथ हुई। इस बैठक में संगठन के महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल ने जहां एक तरफ रद्द हो रही उड़ानों को चालू रखने के लिए एयरपोर्ट निर्देशक का धन्यवाद किया वहीं दूसरी ओर पूर्व में बंद हो चुकी उड़ानों को पुनः चालू करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि उड़ाने उन्ही शहरों की चालू हुई है जहां की उड़ने अभी चल रही थी जबकि उन शहरों से उड़ने चालू होनी चाहिए जहां से अभी प्रयागराज की हवाई कनेक्टिविटी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जितनी भी उड़ाने बंद हुई हैं वह सभी हमेशा 85% से 90% तक फुल रहती थी। साथ ही उन्होंने कहा पिछले कुंभ से अभी तक प्रयागराज से 14 उड़ने चालू हुई थी अब उनमें से सिर्फ 7 उड़ने चालू है।

उन्होंने कहा की पूर्व की तरह जिन शहरों से प्रयागराज के वायुमार्ग की कनेक्टिविटी टूट गई है वहां के लिए दोबारा उड़ानों को शुरू किया जाए जिससे कि प्रयागराज में टूरिज्म एवं अन्य उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। श्री गोयल ने कहा की प्रयागराज में फ्लाइट सुविधा न होने की वजह से यहां की टूरिज्म व्यवसाय बहुत बुरी स्थिति में है। फ्लाइट ना होने की वजह से देश एवं विदेश से आने वाले टूरिस्ट वाराणसी, अयोध्या व अन्य शहरों में चले जाते हैं लेकिन वह प्रयागराज आना नहीं चाहते।

साथ ही संगठन ने एयरपोर्ट के आसपास की लाइटिंग व्यवस्था पर भी एयरपोर्ट डायरेक्टर का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा की एयरपोर्ट के चारों तरफ लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था करवाई जाए। संगठन के महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने कहा की प्रयागराज से जो फ्लाइट हैं उनका भी किराया वाराणसी के मुकाबला काफी ज्यादा है अतः इसको भी कम करने की जरूरत है।

इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने आश्वासन दिया की कुंभ तक कई शहरों से उड़ाने शुरू करी जाएगी साथ ही एयरपोर्ट के आसपास सौंदर्य करण एवं लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा की एयरपोर्ट अथॉरिटी उड्डयन सेवा देने वाली कंपनियों से फ्लाइट चालू करने का आग्रह ही कर सकती है लेकिन उड़ाने चालू करने या ना करने का अंतिम निर्णय उड्डयन कंपनी ही लेती है। उन्होंने जानकारी दी की इंडिगो की करीब 40 फ्लाइटों में खराबी की वजह से भी प्रयागराज से फ्लाइटों की संख्या कम है।

इस बैठक में नवीन अग्रवाल, पीयूष पांडे, विकास वैश्य, अभिषेक केशरवानी, रानू अग्रवाल, टीटू गुप्ता, संदीप करवरिया, आयुष गुप्ता, ओसाका कमल, राजनीत राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Translate »
error: Content is protected !!