पार्किंग ना होने की वजह से व्यापारी परेशान.
प्रयागराज :आज भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के एक मीटिंग होटल यश पदम सिविल लाइन्स में महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे प्रमुख रूप से चौक एरिया में दुकानों के आगे से गाड़ी उठाने के लेकर व्यपारियों में काफ़ी चिंतित हैँ.
व्यपारियों के विरोध के बावजूद ये लोग गाड़ीयों उठा ले जाते हैँ इस वजह से कस्टमर बाजार में आने से कटराने लगे हैँ चौक एरिया में या तो पार्किंग की व्यवस्था किया जाए अन्यथा तब तक गाड़ीयों को ना उठाया जाए क्ये की चौक एरिया में व्यापारी यों का एरिया कहा जाता हैँ अगर इसी तरह गाड़ी उठती रही तो व्यपारी वर्ग वहा से पलायन करने लगेगा साथ ही खुशरो बाग़ में भी पर्किंग ना होने की वजह से भी पर्यटक आने से कटराने लगे हैँ क्ये की उनकी गाड़ी भी उठ जाती हैँ साथ इ रिक्शा वाले बहुत ही बेतारती से चलाते हैँ कई बार प्रशाशन से कहने के बावजूद भी इन लोगो के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.
सिविल लाइन्स एरिया में कंपनी बाग़ के गेट के सामने नाईट मार्केट नगर निगम द्वारा लगवाई जाती हैँ परन्तु पार्किंग की व्यवस्था ना होने के करण गाड़ी वहा से भी उठ जाती हैँ या तो वहा पर पार्किंग की व्ययस्थ की जाये अन्यथा गाड़ी वहा से ना उठाई जाए.
मीटिंग में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल अभिषेक जायसवाल पियूष पांडेय विकास वैश्य युआ अध्यक्ष आयुष गुप्ता महामंत्री युआ ओकाशा कमाल स्वप्निल केशरवानी अभिषेक सिंह पुरु वैश्य आदित्या पाठक पंकज मौर्या आदि उपस्थित रही.