उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 25 तक आयोजित होने वाले 38वें नेशनल गेम्स में 8 से 10 फरवरी तक टनकपुर में होने वाले राफ्टिंग गेम्स हेतु प्रयागराज विकास प्राधिकरण के विधि अनुभाग में कार्यरत श्री त्रिभुवन निषाद व संपत्ति अनुभाग में कार्यरत कर समाहर्ता श्री गुलाबचंद को इंडियन कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के (अध्यक्ष) श्री प्रशांत कुशवाहा द्वारा तकनीकी अधिकारी नियुक्त कर आमंत्रित किया है जिन्हें 6 फरवरी को टनकपुर रिपोर्ट करना है इस उपलब्धि पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के (उपाध्यक्ष) डॉ अमित पाल शर्मा, (सचिव) श्री अजीत कुमार सिंह, (जोनल अधिकारी) श्री विनय कुमार द्विवेदी, श्री सूरज कुमार पटेल व (विधि अधिकारी) श्री राम सिंगर वर्मा उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के (अध्यक्ष) श्री सुरेश गुप्ता, (उपाध्यक्ष) श्री उपेंद्र कुमार (सचिव ) श्री देव पाल सिंह प्रयागराज वेलफेयर कयाकिंग एवं कैनोइंग के (अध्यक्ष) श्री संदीप गुप्ता (उपाध्यक्ष) श्रीमती पूजा कपूर एवं मौसमी शर्मा (कोषाध्यक्ष) श्री अजय निझावन, कानपुर बोट क्लब (सचिव)श्री नीरज श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के सभी कैनोइंग (सचिव) श्रीमती श्वेता दुबे, श्री मुकेश कुमार, श्रीमती आकांक्षा संजय श्रीवास्तव, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री धवन कुशवाहा, नितिन चंद्रा, श्री प्रशांत श्रीवास्तव, अमित कुमार निषाद, फिरोज खान, नीरज निषाद आदि ने बधाई दी। ज्ञात हो कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले 38वें नेशनल गेम का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका था।
सम्मानित संपादक महोदय से अनुरोध है कि प्रेस विज्ञप्ति निकालने के साथ कृपया पीडीएफ भेजने का कष्ट करें। आपकी महान कृपा होगी।