कौशाम्बी चरवा पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की बैटरी वा अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से घटना का मुकदमा दर्ज था.
पुलिस ने बताया कि अजय कोरी पुत्र राम सिंह कोरी निवासी चौराडीह थाना चरवा वा अंकुश त्रिपाठी पुत्र स्व0 ज्ञान सिंह त्रिपाठी निवासी चौराडीह थाना चरवा लम्बे समय से चोरी की घटनाओं में लिप्त थे दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों के पास से एक अदद बैट्री, तीन अदद मोबाईल , दो अदद चार्जर तथा एक अदद हेड फोन बरामद कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया.
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 आदित्य कुमार चौकी प्रभारी बरियावाँ थाना चरवा का0 अतुल कुमार का0 राधेश्याम का0 सन्तराम का0 रविशंकर चौहान चौकी प्रभारी बरियावाँ मौजूद रहे।
तहसील रिपोर्टर अफलाक खान Q TV INDIA