UCC को मिली उत्तराखण्ड में मोदी की, गारन्टी :- अनुराग संत
देश की गौजूदा मोदी सरकार जो कहती है,वह कर दिखाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से जो वादा किया वह पूरा किया,चाहे वह धारा 370 हटाने को लेकर,हो,या राम मंदिर या अन्य मुद्दे हो,जो कहा वह पूरा किया।
उक्त बातें भाजपा नेता अनुराग संत ने कही और उन्होंने कहा कि आज देव भूमि उत्तराखण्ड में एक ऐतिहासिक बिल “समान नागरिक संहिता” विधान सभा में पेश किया गया यह बिल संविधान निर्माताओं की सोच को पूर्णता प्रदान करने बाला बिल है। संविधान के 44 वें अनुच्छेद में समान नागरिक, समान अधिकार,समरसता की बात कही गयी है,आज उसकी देवभूमि उत्तराखण्ड में शुरुआत हो गयी है और जल्द ही यह बिल उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में लाया जायेगा ।
UCC बिल माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा की वैचारिक मुद्दो में से एक है,जो देवभूमि से आज शुरुआत हुयी है और जल्द ही पूरे भारतवर्ष में यह UCC बिल लागू होगा।