केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री से जब पत्रकारों ने उनके बेटे आशीष मिश्रा के बारे में सवाल किया तो उन्होंने अपना आपा खो दिया.
मंत्री ने वहां मौजूद पत्रकारों की माइक पकड़ी और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें चोर तक कह दिया. मंत्री उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन कर रहे थे. पत्रकार मंत्री से एसआईटी की आगे की कार्रवाई के बारे में पूछ रहे थे.
बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी जीप किसानों पर चढ़ा दी थी. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी.
इस मामले में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं अजय मिश्रा वर्ष 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में निघासन सीट से बीजेपी के ही टिकट पर जीतकर विधायक बने. हालांकि तब सपा की सरकार बनी थी