उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के एक समूह पर शनिवार की शाम पुलिस लाठीचार्ज की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं.
नौकरी की मांग कर रहे कुछ शिक्षक लखनऊ के 1090 चौराहे से कैंडल मार्च निकाल रहे थे.
इन्हें मुख्यमंत्री आवास से पहले रोका गया. इसके बाद पुलिस की ओर से इन अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया.
बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में पुलिस ने कथित रूप से महिलाओं को भी निशाना बनाया है.
हालांकि, पुलिस ने ये कदम किन हालातों में उठाया है, इस पर अब तक पुलिस की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है. हम 69000 शिक्षक भर्ती की माँगों के साथ हैं.