यूपी को मिलेंगे 3 डिप्टी सीएम?, असीम अरुण को मिल सकती है CM योगी के बगल की कुर्सी

Share this news

योगी आदित्यनाथ भी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही नया इतिहास गढ़ने जा रहे हैं. अब सीएम योगी की शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी की ओर से मेगा प्लान बनने लगा है. योगी सरकार 2.0 में 3 डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है. कानपुर पुलिस के पूर्व कमिश्नर और कन्नौज से विधायक असीम अरुण को सीएम योगी के बगल वाली कुर्सी मिल सकती है.

इस खबर में ये है खास

  • दिल्ली में लगी योगी मंत्रिमंडल पर मुहर
  • यूपी को मिलेंगे 3 डिप्टी सीएम!
  • योगी के साथ 62 मंत्री लेंगे शपथ!
  • ये नेता मंत्री बनने के रेस में
  • पुराने चेहरे भी आएंगे नजर
  • सहयोगियों को मिलेगी जगह

दिल्ली में लगी योगी मंत्रिमंडल पर मुहर

योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल को स्वरूप देने के लिए सीएम योगी दिल्ली के दौरे पर हैं. सीएम योगी ने यहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उप-राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू से मुलाकात की. पार्टी के इन तमाम नेताओं के साथ मिलकर सीएम योगी ने नए मंत्रिमंडल पर चर्चा की. जानकारी के मुताबिक योगी के नए मंत्रिमंडल पर दिल्ली की मुहर लग गई है.

यूपी को मिलेंगे 3 डिप्टी सीएम!

2024 को लक्ष्य बनाकर योगी सरकार 2.0 का गठन किया जाएगा. योगी कैबिनेट में जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की जाएगी. सूत्रों के अनुसार अबकी बार यूपी को 3 उपमुख्यमंत्री मिल सकते हैं. योगी के पुराने दोनों सहयोगियों (केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा) को संगठन में भेजने की तैयारी है. वहीं केशव प्रसाद की जगह बेबी रानी मौर्या को उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. दिनेश शर्मा की कुर्सी पर अब एके शर्मा को बैठाने की तैयारी है. वहीं तीसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में असीम अरुण को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

योगी के साथ 62 मंत्री लेंगे शपथ!

सीएम योगी के साथ 62 मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 28 कैबिनेट मंत्री, 23 राज्यमंत्री और 11 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शपथ लेंगे. पहले कार्यकाल में डिप्टी सीएम रहे केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा को वापस संगठन में भेजने की तैयारी है.

ये नेता मंत्री बनने के रेस में

देवरिया सदर से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी मंत्री पद की रेस में हैं. नोएडा विधायक पंकज सिंह भी रेस में हैं. बलिया विधायक दयाशंकर सिंह भी मंत्रिमंडल में दिखाई दे सकते हैं. योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जितिन प्रसाद, राजेश्वर सिंह, अदिति सिंह, अपर्णा यादव भी दिखाई दे सकते हैं.

योगी मंत्रिमंडल में दिखाई देंगे पुराने चेहरे

इलाहाबाद पश्चिम से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह दोबारा मंत्री बनाए जा सकते हैं. मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा दोबारा मंत्री बन सकते हैं. इलाहाबाद दक्षिण से विधायक नंद गोपाल गुप्ता, लखनऊ कैंट से विधायक बृजेश पाठक, लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन और कानपुर के महाराजपुर से विधायक सतीश महाना भी दोबारा योगी मंत्रिमंडल में दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी मंत्री की रेस में नजर आ रहे हैं. मोहसिन रजा, अनिल राजभर और संदीप सिंह भी फिर से योगी सरकार का हिस्सा होंगे.

सहयोगियों को मिलेगी नई सरकार में जगह

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार के ज्यादातर मंत्री फिर से मंत्रिमंडल में दिखाई देंगे. इसके अलावा निषाद पार्टी के कोटे से 2 और अपना दल (एस) के कोटे से 3 नेताओं को मंत्री बनाए जाने के आसार हैं. जानकारी के मुताबिक निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद खुद भी मंत्री बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!