नगर निगम प्रयागराज द्वारा निर्मित नैनी जोन 5 के अंतर्गत पूर्ण कार्यो का उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने किया लोकार्पण

Share this news

नगर निगम प्रयागराज द्वारा निर्मित नैनी जोन 5 के अंतर्गत पूर्ण कार्यो का उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री व शहर दक्षिणी विधानसभा विधायक माननीय नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी और प्रयागराज महापौर माननीया अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने 94 लाख 74 हज़ार रुपये की लागत से नव निर्मित सड़क व गली , नाली निर्माण कार्य का फीता काट कर उदघाटन किया ।
(1) नैनी मेवालाल बगिया में यूनियन बैंक के ठीक सामने गली में घनश्याम यादव के मकान से प्रेम शुक्ला के मकान तक वाल टू वाल सड़क सुधार कार्य । ( लागत 25.20 )
(2) चकलाल मोहम्मद विनायक नगर में तेज कुमार राव जयकरन व अनिल भद्रिमा निवास तक सड़क का निर्माण कार्य । ( लागत 31.85 )
(3) वार्ड 11 गंगा प्रदूषण के बगल फुलमंडी मोहल्ला में कुआं से दीपक के मकान कच्ची गली में वाल टू वाल सड़क का निर्माण कार्य । ( लागत 12.35 )
(4 ) वार्ड 33 जमीर नगर नैनी में गुडलुक की दुकान से सद्दाम मो. उस्मान मकान न 474D नूरी मस्जिद होते हुए मेराजउद्दीन अधिवक्ता तक वाल टू वाल सड़क सुधार कार्य । ( लागत 20.12 )
(5) माधोपुर खरकौनी नैनी में राम कुमार मकान न 41/20 व राजू सोनकर मकान संख्या 41F/10M के आवास के पास गली नाली का निर्माण कार्य । ( लागत 5.22 )
इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र कुमार भारती, पार्षद सविता मुकेश भारती, पार्षद हसीना बेगम, मण्डल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरिकृष्ण तिवारी बबलू , पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुशवाह, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, क्षेत्रीय सदस्य काशिप्रान्त हर्ष केसरी, मण्डल मण्डल युवा मोर्चा अनुज मिश्रा, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री सुमन गुप्ता, रजनीकांत सोनकर , गया निषाद, रवि मिश्रा, रामजी मिश्रा, रजत दुबे, गुड्डी देवी, रेहान खान, अतुल केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!