कौशांबी प्राइमरी विद्यालय मोहब्बतपुर पाइंसा में ग्राम प्रधान रियाज अहमद प्रधानाचार्य शैलेश कुमार ने संयुक्त रुप से किया ध्वजारोहण स्कूली बच्चों के साथ भारी संख्या में सभी धर्मों के लोग एकत्र होकर 15 अगस्त के 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बना दियाl
जूनियर हाई स्कूल व प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा संयुक्त रुप से एवं ग्रामीणों ने हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए देश की आजादी के लिए भारत वर्ष के वीर सपूतों को देश की आजादी के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले शहीदों को याद कर उनके जयकारों से गांव की गलियों में गुंजायमान कर दिया.
गांव की गलियों में जब तिरंगा यात्रा निकली तब गांव के चबूतरो एवं छतों पर खड़े होकर बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं ने तिरंगा यात्रा में पुष्प वर्षा की इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल बच्चों व ग्रामीणों का उत्साह देखने के लायक था ग्रामीणों एवं बच्चों का कहना था कि आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है आज जब ग्राम सभा के हर घर घर मैं तिरंगा लहरा रहा तो मानो गांव की रौनक और बढ़ गई है.
तिरंगा यात्रा के दौरान शामिल जूनियर हाई स्कूल एवं प्राइमरी विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहूएऐ ,बैजनाथ सरोज ,राधेश्याम साहू, प्रदीप सोनी, अयाज अहमद ,मोहम्मद रिजवान ,आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे ।