प्रयागराज । नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम मारूफपूर श्रृंगवेरपुर धाम मैं कुछ दबंगों द्वारा जबरन लोगों को रास्ता बंद करके उनके घरों का पानी की निकासी रोके हैं आज सालों से यहां के लोग उच्च अधिकारियों का चक्कर काट काट कर बेहाल हो चुके हैं लेकिन यहां की समस्या जस का तस है ।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के प्रतिनिधिमंडल वहां की जनता के साथ आज अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर श्री मदन कुमार जी से मिला और पीड़ित परिवारों का दुख दर्द उन्हीं के सामने सुनवाया श्रीमान अपर जिलाधिकारी जी ने आश्वासन दिया कि इस पर तुरंत कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से ठाकुर हरदेव सिंह एडवोकेट, अफसर महमूद,मुजीब उर रहमान एडवोकेट, साबिर अमीर एडवोकेट, इफ्तेखार अहमद मंदर, राकेश कुमार त्रिपाठी,राम कैलाश,इमरान अहमद,सुमैया बानो,सुमेरा बानो, मेराज आलम निरंजन मोहम्मद खलील चांद बाबू आदि लोग मौजूद रहें।