अशरफ की बीवी ज़ैनब के इलेक्ट्रॉनिक लॉकर में क्या है,कुर्की के दौरान मिला था लॉकर.

Share this news

अतीक अहमद के भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी को न तो पुलिस खोज पा रही है और न ही वो खुद ही सरेंडर कर रही है आज प्रयागराज पुलिस ने अशरफ की पत्नी ज़ैनब फातिमा पर कोर्ट के आदेश पर धारा 83 की कार्यवाही की, धूमन गंज पुलिस ने पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर में ज़ैनब के आलीशान मकान पर कुर्की की कार्यवाही की । पुलिस ज़ैनब के करोड़ो के फार्म हाउस पर पहुँची और एक एक कमरे की तलाशी ली इस दौरान पुलिस ने सभी सामानों को ज़ाप्त किया। फार्म हाउस में ऐशो आराम की सारी चीज़ें मौजूद थी फार्म हाउस के कमरे भी काफी महंगे आईटमो से सजाएं गए थे।

: सल्लापुर में करोडो की इस ज़मीन पर फार्म हाउस के बाहर कई बीघा जमीन पर खेती भी की जा रही थी फार्म हाउस के सभी कमरे मॉडलरा थींम पर बने है पुलिस ने आज घर मे रखे सभी सामानों की लिस्ट बना कर जप्त किया,पुलिस ने बेड सोफा अलमारी और इलेक्ट्रॉनिक लाकर को जप्त किया,

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अशरफ की पत्नी ज़ैनब फरार है ज़ैनब की लोकेशन पुलिस को मिलती तो है लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही वो गायब हो जाती है अभी कुछ दिन पहले ही वक्फ की प्रॉपर्टी के केयर टेकर की शिकायत पर ज़ैनब ,उसके भाई सद्दाम और ज़ैद मास्टर सहित कई लोगो पर वक्फ की संपत्ति पर कब्ज़ा करने और कूटरचित दस्तावेज़ बनाने पर मुकदमा दर्ज हुआ है हालांकि पुलिस ने आज जो कुर्की की कार्यवाही की है वो उमेश पाल हत्याकांड में की है कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पहले ज़ैनब पर धारा 82 की कार्यवाही की थी उसके बाद आज कोर्ट के आदेश पर 83 की कार्यवाही के तहत ज़ैनब के घर की कुर्की की गई।

ज़ैनब की शादी अशरफ से साल 2012 में हुई थी अशरफ के फरारी और जेल जाने के बाद ज़ैनब अपने ससुराल हटवा में ही रहती थी योगी सरकार ने जब ऑपरेशन माफिया चलाया था तो अशरफ के ससुराल वाला आलीशान घर को पीडीए ने बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया था, उसके बाद उमेश पाल हत्याकांड हुआ और तब से ज़ैनब फरहर है और उसका भाई सद्दाम भी जेल में है, फरार रहते हुए ज़ैनब और उसके भाइयों पर वक्फ की प्रॉपर्टी को बेचने और उसके कागजातों में हेर फेर के आरोप में भी मुकदमा दर्ज हुआ है.

आरोप है कि ज़ैनब और उसके भाइयों व प्रधान ने सैकड़ो करोड़ की वक्फ की जमीनों पर प्लाटिंग करके बेच दिया और कुछ बेशकीमती ज़मीनों पर खुद के लिए आलीशान मकान बनवा लिया, आज जिस घर पर कुर्की की कार्यवाही की गई वो भी वक्फ की ही संपत्ति बताई जा रही है जिसे ज़ैनब ने कब्जा किया था

Translate »
error: Content is protected !!